गभाना: गभाना के रामपुर में धूं-धूंकर जलाया गया रावण का पुतला, काली के करतबों ने मोहा लोगों का मन
रामपुर में रामलीला महोत्सव के तहत बुधवार को राम और रावण की सेनाओं के बीच भव्य युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया गया। शाम को करीब 5 बजे मैदान में जैसे ही भगवान राम ने अग्निबाण छोड़ा, वैसे ही रावण का पुतला धूं-धूंकर जल उठा। दोपहर 12 बजे शुरू हुई शोभायात्रा में केवल राम रावण युद्ध ही नहीं, बल्कि काली मां, चंडी और अन्य आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन हुआ।