मेजा थाना क्षेत्र के डेलौहा गाँव में स्थित शायर माता के मंदिर से शनिवार-शुक्रवार दरमियान रात दर्जनों पीतल की घंटियां चोरी हो गई। सुबह जब पूजा के लिए मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो घंटियां गायब थी।घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलने परआज शनिवार दोपहर1:00 केआसपास मेजारोड पुलिस चौकी की पुलिस गांव में पहुंची मामले की जाचं पड़ताल में जुटी।