पोड़ैयाहाट: श्याम मंदिर गोड्डा में देव उठनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई, निशान यात्रा के बाद हुआ अखंड ज्योत पाठ
श्याम मंदिर गोड्डा में शनिवार को धूमधाम से देवउठनी एकादशी मनाई गई।निशान यात्रा के बाद अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया ।झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया और उनकी पत्नी इस आयोजन में यजमान की भूमिका में थे। आसनसोल से आए अनूप चोखानी ने अखंड ज्योत पाठ किया। मौके पर काफी संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे।