करछना क्षेत्र में नहर विभाग की उदासीनता अब किसानों पर भारी पड़ रहा है। विभाग के द्वारा नहर सफाई के नाम पर खाना पूर्ति कर पानी छोड़ दिया गया है। लेकिन जगह-जगह नहर क्षतिग्रस्त होने से पानी छोड़े जाने पर टूटकर किसानों के के लिए मुसीबत बन गई है। बृहस्पतिवार को बरदहा रजबहा में पानी छोड़ें जाने पर अन्तहिया गांव के सामने नहर टूट गई।