3 साल से किराए के मकान में चल रही शासकीय आईटीआई, भवन निर्माण अब तक अधर मे कैमोर में शासकीय आईटीआई तीन वर्षों से अपने स्थायी भवन के बिना संचालित हो रही है। शासन से स्वीकृति और भूमि चयन के बावजूद आज तक भवन निर्माण शुरू नहीं हो सका है। किराए के मकान में चल रही आईटीआई पर हर साल लाखों रुपये खर्च किए जा रहे है