बरेली: बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
Baraily, Raisen | Oct 16, 2025 बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सीएमएचओ डॉ. एच.एन. मांडरे द्वारा निरीक्षण किया गया। वहां दो स्वीपर तैनात हैं। इनमें परमलाल नाम का स्वीपर सीएमएचओ को देखकर भाग गया। दूसरा दिव्यांग स्वीपर काम करते मिला। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नियमित डॉक्टर सुनीता सांवरिया भी दोपहर 12:30 बजे अनुपस्थित पाईं गईं। अनुबंध वाले डॉक्टर इलाज करते मिले।