फलौदी: फलोदी पुलिस ने मारपीट कर लज्जा भंग करने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं श्री अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी के सुपरविजन में श्री भंवराराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी फलोदी मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।