जांजगीर: भगत चौक से देवी दाई मंदिर तक निकली भव्य कलश यात्रा, मनमोहक झांकी स्थापना के साथ शुरू हुआ अखंड राम नाम सप्ताह यज्ञ
भगत चौक पुरानी बस्ती जांजगीर में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा भगत चौक यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर सड़क पारा, बरमबाबा मंदिर, कहरा पारा होते हुए देवी दाई मंदिर भीमा तालाब तक पहुंची। कलश यात्रा में 250 से अधिक महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। यात्रा के आगे कीर्तन मंडली द्वारा राम।