मितौली: रहजनिया निवासी दो दिन से लापता ओम यादव का शव मैगलगंज भठ्ठे पर मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
मैगलगंज पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 2 दिन से लापता रहजनिया निवासी ओम यादव का आज सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को 10:00 बजे मैगलगंज भठ्ठे के पास क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव मौके पर पहुंची मैगलगंज पुलिस, परिजन जाता रहे हत्या की आशंका । पुलिस ने शव को भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस आगे की जांच पड़ताल में जुटी मैगलगंज पुलिस ।