अमेठी: संग्रामपुर में विषैले जंतु के काटने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Amethi, Amethi | Sep 16, 2025 विषैले जंतु के काटने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम अमेठी। 16 सितम्बर को संग्रामपुर कोतवाली मे मृतक के परिजनों ने सांप के काटने की सूचना तहरीर देकर पुलिस को दिया थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे नरायनदास मजरा सहजीपुर गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी किसान राजकुमार सरोज (40 वर्ष) की खेत में काम करते समय विषैले जंतु के काटने से