अमरोहा: अमरोहा में उधार के रुपये मांगने पर हुई फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Amroha, Amroha | Oct 21, 2025 आपको बता दें कि अमरोहा नगर के मोहल्ला अहमदनगर में हनीफ का परिवार रहता है। उनके बेटे वसीम का आरोप है कि वह साइकिल से बूढ़नपुर दवाई लेने जा रहे थे। जैसे ही वह शाहपुर से सहसपुर अलीनगर वाले रोड पर पहुंचे तभी मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र के मलगद्दा निवासी रघुवीर और अशोक बाइक से आए। इस दौरान वसीम ने दो साल पुराने उधार के सात हजार रुपये मांगे। तभी बाइक पर पीछे बै