तारानगर: जिला स्पेशल टीम ने तारानगर पुलिस थाने के नौ से फरार एक वांछित स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम ने वांछित स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान अन्तर्गत तारानगर थाने के नौ साल से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है। टीम ने वांछित स्थाई वारंटी सुखदेव शर्मा पुत्र हजारीलाल शर्मा ब्राहमण उम्र 42 साल निवासी सात्यूं पुलिस थाना तारानगर जिला चूरू हाल सेन्ट विकटोरिया स्कूल के पास वार्ड 10 चूरू जिला चूरू को गिरफ्तार किया है।