तरबगंज: तरबगंज के ढोंढ़ेपुर निवासी जालसाजी कर मृतक आश्रित नौकरी करने का आरोपी लेखपाल गिरफ्तार, सगे भाई की शिकायत पर हुई कार्रवाई
तरबगंज क्षेत्र के ढोढ़ेपुर निवासी जालसाजी कर मृतक आश्रित पर नौकरी करने के आरोपी लेखपाल त्रयंबक नाथ तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के बड़े भाई गिरिजाशंकर तिवारी ने न्यायालय के आदेश पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। वादी के अनुसार उनके पिता त्रिलोकीनाथ तिवारी लेखपाल थे व सेवाकाल में ही 2020 में उनकी मौत हो गई।