कोलारस: बीरमखेड़ी के ठाकुर बाबा मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर तीन नकाबपोशों ने लूटा, मुकुट व नगदी लेकर फरार
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बीरमखेड़ी स्थित ठाकुर बाबा मंदिर में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने पुजारी और उनकी मां को बंधक बनाकर लूटपाट कर दी। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब पुजारी लखनदास बैरागी अपनी माता के साथ मंदिर परिसर में स्थित टपरिया में सो रहे थे।बाबा लखनदास के अनुसार, तीनों बदमाश मुंह बांधकर मंदिर में घुसे गए थे।