खिन्नी के बाग हनुमाज जी मंदिर में चोरों ने रात्रि में बोला धावा दान पेटी कि चोरी मचा हड़कंप। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हड़ा पहाड़ लाला के तलाब कि बताई जा रही हैं। मंदिर का टूटा ताला समान बिखरा पड़ा मंदिर से कुछ दूरी मिली खाली दान पेटी।। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी में 15000 से हज़ार 16000 रुपए थे जिन पर चोरों हाथ साफ़ कर दिया।।