बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में सीनेट की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। वित्तीय परामर्शी चतुर किस्कू ने बजट अभिभाषण प्रस्तुत किया। बजट में विश्वविद्यालय का अनुमानित व्यय 11 अरब 64 करोड़ 98 लाख 87 हजार 599 रुपये दर्शाया गया है।