पौड़ी: जनपद पौड़ी में रात से भारी वर्षा का कहर, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पुलिस बनी लोगों का सहारा
Pauri, Garhwal | Sep 16, 2025 जनपद में सोमवार रात लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। गीता भवन समेत आसपास के आवासीय भवनों में बारिश का पानी व कीचड़ भर गया, जिससे वहां रह रहे बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं संकट में फँस गए। आपातकालीन सूचना मिलते ही थाना लक्ष्मणझूला से पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची।