मुरैना नगर: जीवाजी गंज में वायरल वीडियो से हड़कंप: दुकानदार पर यूरिया ब्लैक में बेचने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मुरैना शहर के जीवाजी गंज में निजी खाद दुकान का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।दुकानदार किसान से यूरिया और टीएसपी तय दाम से ज्यादा पर बेचता दिखा।किसान रामवीर गुर्जर ने बताया कि यूरिया 270 की जगह 350 और टीएसपी 1300 की जगह 1400 में दी जा रही थी। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए।