नाला: भंडारकोल आदि गांव में मंगलवार को पोषण माह मनाया गया
Nala, Jamtara | Oct 14, 2025 विभागीय निर्देश के आलोक में मंगलवार को अपराह्न 3 बजे तक भंडारकोल आदि गांव में पोषण माह मनाया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता सहिया साथी मानकुमारी घोष ने की |इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका,अभिभावक, गर्भवती महिला, धात्री महिला आदि की उपस्थिति में पोषक तत्वों से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर पोषक तत्वों की जानकारी दी गई| मौके पर सरिता देवी,कोनुआ खैरा आदि मौजूद थी|