सतना GRP ने रेलवे स्टेशन से मोबाइल छीनकर भागे शातिर को किया गिरफ्तार, कोर्ट रवाना
सतना रेलवे स्टेशन मे 3 माह पहले महानगरी ट्रेन में शातिर आरोपी यात्री का मोबाइल छीनकर फरार हो गया था । CCTV के आधार पर GRP उमरिया मानपुर निवासी सुमित नामदेव के तौर पर आरोपी की पहचान करके ट्रेस किया और गिरफ्तार कर सतना ले आई । चौकी में आवश्यक लिखापढ़ी के बाद सोमवार दोपहर 3 बजे GRP जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद आरोपी को पेश करने कोर्ट से रवाना हो गई है ।