कासगंज: सदर तहसील में लेखपालों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, मांगी पदोन्नति और भत्तों में वृद्धि
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील सदर इकाई द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। जिसमें लेखपालों ने बीते 9 वर्षों से लंबित प्रमोशन, वेतनमान सुधार और भत्तों में वृद्धि की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार से बार-बार अनुरोध के बावजूद अब तक वेतनमान में सुधार नहीं हुआ है।