सतना: सेमरिया चौराहा बस स्टैंड से ऑटो चालक यात्री का बैग लेकर भागा, पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
पन्ना सलेहा से संतोष त्रिपाठी बनारस जाने के लिए बस से सतना आया था । सेमरिया चौराहा बसस्टैंड मे रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में बैग रखकर अन्य सामान बस से उतरकर रखने लगा । मौका पाकर ऑटो चालक बैग और सामान लेकर रफू चक्कर हो गया । बैग में ₹20 हजार नकद एक बोरी चावल था । मंगलवार दोपहर 3 बजे पीडि़त फरियादी संतोष त्रिपाठी रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाना पहुंचा है ।