खड्डा: जंगल बनवीरपुर में शराब की लत ने 40 वर्षीय दिनेश की जान ली, शराब भट्ठी के पास संदिग्ध हालात में मिला शव, मचा कोहराम
कुशीनगर पडरौना इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शराब की लत ने एक व्यक्ति की जान ले ली। मामला कोतवाली पडरौना क्षेत्र के जंगल बनबीरपुर गांव का है। गांव के 40 वर्षीय दिनेश बर्मा की लाश शुक्रवार दोपहर सिधुआ बाजार में देशी और अंग्रेजी शराब की संयुक्त दुकान के पास संदिग्ध परिस्थितियो मे पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि दिनेश लंबे समय से शराब के नशे के आदी थे