पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि हडहा गांव का रामा उर्फ रामकुमार यादव लोगों को अपनी झोपड़ी में शराब पिलाने का साधन उपलब्ध करा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो शराब पीने वाले मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी रामा उर्फ रामकुमार यादव को गिरफ्तार किया है।