मुसाबनी: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने घाटशिला उपचुनाव में लोगों से झामुमो के झांसे में न आने को कहा
घाटशिला उप चुनाव को लेकर झारखण्ड के पूर्व मुख मंत्री मधु कोरा ने अपनी बात रखते हुए कहा की झारखण्ड की जनता पूर्व के चुनाव में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के झांसे में आ आगई जिसका खामिअजा लोग भुगत रहे हैं और पाने किए पर पछतावा कर रहे हैं, पूर्व मुख मंत्री मधु कोरा ने कहा की घाटशिला की जनता बा उनके झांसे में आने वाली नहीं है .....।