बाजपुर: पूर्व प्रधान बरहैनी निवासी संदीप कुमार की कार चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर से 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दो कारें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी पुत्र मंगतू राम गुज्जर निवासी बनावड़ एवं सतीश गुज्जर पुत्र भगवान सिंह गुज्जर निवासी हाडोली थाना मंडावर, जिला दोसा के रूप में हुई है।