दुर्गावती: सरियाव गांव में हार्ट अटैक से किसान की हुई मौत, जनसुराज के नेता डॉ. जवाहर बिंद ने सरकार से मुआवजे की की मांग
दुर्गावती प्रखंड के सरियाव गांव निवासी रामलाल बिंद की हार्ट अटैक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह 9:00 बजे सरियाव पहुंचे जनसुराज के नेता डॉ जवाहर बिंद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मुआवजे का मांग किया है। उन्होंने बताया कि किसान की पक्की हुई धान की फसल बाढ़ में डूब गई थी इसी वजह से हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही।