बाह: मां सरस्वती लाइब्रेरी ने स्याइच को हराकर उद्घाटन मुकाबला जीता
सोमवार को बटेश्वर मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबले में मां सरस्वती लाइब्रेरी बाह ने स्याइच टीम को 39-21 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला आगरा स्टेडियम और विक्रमपुर बी के बीच हुआ, जिसमें आगरा स्टेडियम ने 26-13 से जीत हासिल की। अन्य मैचों में आगरा वीयर्स ने कलीजर को 26-7, कैंजरा ने बटेश्वरनाथ को 28-11, रुदुमुली ए ने मंसुखपु