देहरादून: एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस ने ₹9,40,000 का वसूला जुर्माना
*एसएसपी दून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान*जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा वृह्द स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान*किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 94 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर किया 9,40,000/ रूपये का चालान*