बूंदी: वोट चोर गद्दी छोड़ने के हस्ताक्षर अभियान में जनता भाग ले रही, विधायक गुढानाथवतान की बैठक रामगंजबालाजी व नमाना में सम्पन्न
Bundi, Bundi | Sep 28, 2025 बूंदी विधानसभा क्षेत्र के गुढानाथवतान, रामगंज बालाजी एवं नमाना मंडल में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की बैठक के आयोजित की गई! ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा ने बताया कि जिसमें बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा मुख्य अतिथि रहे!