जयपुर: जिला विशेष टीम पूर्व व थाना जवाहर सर्किल ने ऑपरेशन क्लीनस्वीप में ड्रग सप्लायर दिलीप दान को 33.58 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया
Jaipur, Jaipur | Oct 29, 2025 जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व व पुलिस थाना जवाहर सर्किल के ऑपरेशन क्लीनस्वीप के तहत मादक पदार्थ ड्रग्स के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जवाहर सर्किल इलाके में अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स के खिलाफ ड्रग सप्लायर दिलीप दान को 33.58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल राजेश 7730 नीरज 11204 हेमंत 12078 की पकड़ महत्वपूर्ण भूमिका रही