नीमच जिले के सिंगोली थानांतर्गत गांव महुपुरा पुरण निवासी जमनालाल धाकड़ को भी पुलिस ने इंदौर सेंट्रल जेल भेज दिया है। इससे पूर्व जमनालाल धाकड़ सिंगोली पुलिस थाने पर पंजीबद्ध हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत जावद उप जेल में बंद था। आयुक्त उज्जैन ने जमनालाल को एक वर्ष के लिए केंद्रीय कारागृह भेजने का आदेश दिया है।