अटरू: अटरू क्षेत्र के मुसेनमाता मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन
Atru, Baran | Nov 5, 2025 मुसेन माता मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर हुआ विशाल भंडारा अटरु(बारां)---- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हजारो श्रद्धालुओ ने अटरू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पर डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया वहीं क्षेत्र की माता रुकमणि की तपोस्थली रही मुसेन माता मंदिर पर भी गोमुख कुंड मे स्नान कर माता के दर्शन किये।यहाँ बुधवार प्रातः से ही श्रद्धालुओं की आवक बनी रही।