मढ़ौरा: मढ़ौरा से अमनौर विधानसभा चुनाव के लिए 330 मतदान केंद्रों हेतु ईवीएम डिस्पैच
बुधवार को मढ़ौरा स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर से अमनौर विधानसभा के 330 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम को डिस्पैच किया गया इस दौरान बुधवार को दोपहर तीन बजे उक्त विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया अमनौर विधानसभा में कुल 330 मतदान केन्द्र बनाया गया है जहां ईवीएम डिस्पैच मढ़ौरा स्थित डिस्पैच सेंटर से पुलिस फोर्स की निगरानी में कराया गया ।