चौरीचौरा: तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के चौरी टोला बदुरहिया निवासिनी रमावती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रतन राठौर, राजन राठौर व अभिषेक पिछले दो तीन महीने से जान से मारने की धमकी दे रहे थे एकजुट होकर मुझे धारदार हथियार रॉड और गड़ासी से मेरे सिर पर प्रहार कर दिए जिससे मेरे सर में गम्भीर चोटें आई और मैं बेहोश हो गया मुझे एम्बुलेंस से एम्स ले जाया गया।