चमोली: गोपेश्वर पुलिस ने गुमशुदा को ढूंढकर परिवार को दी खुशी, परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद
थाना गोपेश्वर ने गुमशुदगी क्रमांक 09/25, धारा मानव गुमशुदगी के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत तलाश अभियान शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने पूरी तत्परता के साथ सुरागरसी, पतारसी और संदिग्ध जगहों की जांच की। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत, सतर्कता और टीमवर्क का परिणामस्वरूप रविवार को गोविंदघाट क्षेत्र से पुलिस ने संतोष सिंह को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।