उन्नाव: तालिब सराय में एक घर में लगी शाटरिंग, मकान के मालिक ने ₹3 लाख नहीं दिए, ठेकेदार ने उन्नाव एसपी से की शिकायत
Unnao, Unnao | Nov 3, 2025 थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ताली सराय में एक घर में 3 महीने पूर्व शटरिंग लगाई गई थी वही शटरिंग के ठेकेदार ने जब मकान मालिक से ₹300000 मांगे तो तुम मकान मालिक ने रुपये देने से इनकार कर दिया, वही पीड़ित ठेकेदार ने कोतवाली में शिकायत की जिस पर किला चौकी प्रभारी ने मकान मालिक को बुलाकर पीड़ित शटरिंग ठेकेदार को ₹300000 वह शटरिंग वापस करने की बात की गई