मुंगेली: अनूठी पहल: पुरखों की याद में दीपदान उत्सव
सोमवार 20 अक्टूबर 2025 सुबह 9 बजे गांव में पहली बार मनाया गया "एक दीया पुरखा के सुरता म" आयोजन छोटी दीपावली के अवसर पर गांव में पहली बार “एक दीया पुरखा के सुरता म” थीम पर दोनों मुक्ति धामों में सामूहिक दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पुरखों के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने सभी स्वर्गवासी पूर्वजों को नमन क