बिलग्राम: बिलग्राम क्षेत्र से 18 वर्षीय युवती घर से जेवर और ₹30 हजार नगदी लेकर हुई गायब, पिता ने पुलिस को दी तहरीर
Bilgram, Hardoi | Dec 17, 2025 बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक 18 वर्षीय युवती घर से 30 हजार की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई।काफी समय बाद भी जब वह वापस नही आई तो परिजन परेशान हुए और तलाश की।परिजनों को जब कहीं कोई जानकारी नही लगी तो पिता ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिलग्राम को तहरीर दी।बताया कि उसकी पुत्री घर से एक फोन भी लेकर गयी है।फिलहाल पुलिस मामले में कार्यवाई में जुट गई है।