बहादुरगढ़: फैक्ट्री कर्मी के खाते से शातिरों ने निकाले ₹72 हजार, पुलिस में शिकायत दर्ज
ठगी की यह वारदात गांव जाखौदा में रहने वाले महताब आलम के साथ हुई है। महताब आलम मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिला के गांव बिशनपुर के रहने वाला है और फिलहाल जाखौदा गांव में अपने परिवार सहित किराए पर रह रहा हैं। महताब एक फुटवियर कम्पनी में नौकरी करता है। महताब आलम ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात करीब एक बजे उसके मोबाइल फोन पर 3 बार ट्रांजैक्शन अलर्ट आए। जब उन्होंने द