जैसलमेर: छत्रैल गांव के विद्यालय के टांके से कोबरा सांप को स्नेक कैचर की मदद से सुरक्षित निकाला गया
मंगलवार की दोपहर करीब 3:35 पर छत्रैल गांव के ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि विद्यालय के टांके में सांप की सूचना स्नेक केचर को दी गई और स्नेक केचर ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । सांप के टांके में होने की वजह से विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियो के द्वारा 2 दिन से पानी नहीं पी का रहे थे ।