पटना ग्रामीण: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, जो भी भारत रत्न के काबिल होगा, उसे यह सम्मान ज़रूर मिलेगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग लगातार जदयू के नेता कर रहे हैं। वहीं इसे लेकर जब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से सवाल पूछा गया तो शनिवार शाम करीब 4:00 बजे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस काबिल है कि उन्हें भारत रत्न मिले लेकिन जो प्रक्रिया है उसे पूरी करने के बाद जो सबसे ज्यादा काबिल होगा उसे भारत रत्न मिलेगा।