सिमडेगा: सिमडेगा सोनारटोली में महिलाओं ने भाई की लंबी आयु के लिए भाई दूज का पर्व मनाया
सिमडेगा शहर के सोनारटोली में गुरुवार के सुबह 10:30 बजे अपने भाई की लंबी आयु की कामना को लेकर महिला एव युवतियां द्वारा भाई दूज का व्रत किया। वही अपने जीभ में रँगेनी कांटा चुभाकर अपने भाई के लिए बोले गए आप शब्द के लिए क्षमा मांगी जाती है। जिसके बाद यम कूटते हुए अपने भाई की लंबी आयु की कामना की गई इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं उपस्थित रहे।