ओट: ओट:द्रंग के बदार क्षेत्र में दो लोगों की पानी में डूबने से दुखद मौत, देवता के दर्शन के लिए जा रहे थे मंदिर
Aut, Mandi | Sep 16, 2025 द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बदार क्षेत्र की शिवा पंचायत के गाँव सुमा में शिवा खड्ड को पार करते समय पानी के तेज बहाव में मनोहर लाल पुत्र दामोदरदास और प्रेम सिंह पुत्र स्वर्गीय शोभाराम की असमय मृत्यु हो गयी है। मुश्लाधार वारिश के बाद दोनों शायर साजे के दिन देवता सुखदेव ऋषि के मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे लेकिन दोनों पानी के बहाव में बहकर नीचे चले गए।