इंद्री: आज वीरवार को आरोपियों को इन्द्री न्यायालय में पेश किया गया, दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
Indri, Karnal | Aug 21, 2025 आज वीरवार 4 बजे इन्द्री न्यायालय में पेश किया गया जहां आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस बारे में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि कल मिली लडकी की लाश से मिले मोबाईल नंबरों के आधार पर पुलिस ने लडकी के भाई व उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। लडक़ी के भाई ने माना है कि उसने ही अपनी बहन का गला घोंट कर मारा था। लडकी के भाई व उसके एक