हनुमानगढ़: जिले के पल्लू स्थित मां ब्रह्माणी मंदिर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा, 10 किलो चांदी और मूर्तियां चुरा ले गए
हनुमानगढ़ जिले के पल्लू स्थित प्रसिद्ध मां ब्रह्माणी मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए 10 किलो चांदी के आभूषण और मूर्तियां चोरी कर ले गए। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया और महज 15 मिनट के भीतर ही कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।