खेतड़ी: खेतड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 72 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले की खेतड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के मात्र 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सालिम खान निवासी खेतड़ी उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।