खरकी पंचायत में पीएम आवास की राशि गबन, वार्ड सदस्य पर जालसाजी का आरोप। हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखण्ड की खरकी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक की राशि हड़पने का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। महिला लाभार्थी बसंती देवी ने वार्ड नंबर 12 के सदस्य मुबारक अंसारी पर बायोमेट्रिक डेटा और तकनीकी चालाकी का दुरुपयोग कर राशि हडपने का आरोप लगाया है।