फरेंदा: ग्राम सभा कानापार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, आठ पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार के पकडिहवां टोला में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़ा किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था। स्थिति अब नियंत्रण में है।