सिरसागंज: नगला खंगर क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के मामले का 24 घंटे में सफल अनावरण किया, बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया
थाना नगला खंगर पुलिस ने चोरी के प्रकरण का सफल अनावरण किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले से सम्बन्धित एक बाल अपचारी को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम रुचन मानिकपुर के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारी के कब्जे से चोरी हुए रुपये में से बचे 14 हजार रुपये नगद बरामद किये गये । बाल अपचारी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।